Header Ads Widget

फारविसगंज- विश्व मानव अधिकार दिवस इस्लामिक अकादमी रामपुर में मनाया गया

फारबिसगंज/ रामपुर-आज दिनांक 10 दिसंबर मानवाधिकार के शुभ अवसर पर एक प्रोग्राम इस्लामिक अकैडमी रामपुर के प्रांगण में हुई ।जिसकी अध्यक्षता डायरेक्टर गयासुद्दीन नोमानी ने किया उन्होंने कहा मानवीय अधिकार को पहचान देने एवं हर मनुष्य को स्वतंत्रता तथा सम्मान देने की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य जागरूक रहने के साथ-साथ इनका सम्मान भी करना चाहिए। 

वही नौशाद अहमद जी ने कहा हम सब को अपने संविधान के तहत अपने अधिकार के लिए समाज के स्वपर्ण को पूर्ण करें मानव अधिकार को समर्पित प्रत्येक मनुष्य को मर्यादा पूर्वक गौरव पूर्ण जीवन जीने का अधिकार है तथा उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो आज विश्व मानव अधिकार दिवस पर मनुष्य के मौलिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित हो इसका हम सभों ने पर्ण़ लिया ।

जिस में उपस्थित गयासुद्दीन नोमानी, नौशाद अहमद,नफीस राजा, मोहसिन आजाद, सदरे आलम, उज्जवल गोस्वामी, मौलाना मुमताज,उमर फारूक, मोहम्मद मुजीब, शकील, मोहम्मद हसन, हाफिज तला, आदि मौजूद थे।