Header Ads Widget

अशोक राजपथ पर हटाया गया अतिक्रमण


न्यूज़ डेस्क। पटना के अशोक राज पथ, मुरादपुर में बीते नौ दिसंबर को प्रशासन एवं पटना नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। लेकिन इस अभियान का असर नहीं दिख रहा।

प्रशासन के अतिक्रमण हटाने के दौरान दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई होने की चेतावनी का थोड़ा भी डर अतिक्रमणकारियों पर नहीं हुआ।रोज़ लगने वाले जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। प्रशासन एक तरफ अतिक्रमण हटाया तो दूसरी तरफ फिर दुकानदार सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लिए। इसके चलते सब्जीबाग, बांकीपुर पोस्ट ऑफिस,पटना मार्केट आदि के निकट अतिक्रमण की समस्या पूर्व की तरह ही आज भी है। जिससे पूर्व में जो परेशानी अतिक्रमण से लोगों को होती थी वह दूर नहीं हुई।

 पटना के किसी भी मुख्य चौक-चौराहा पर देखा जाए तो सुबह से लेकर देर रात तक एक ही तरह की स्थिति बनी हुई है। यानी प्रशासन की कार्रवाई का डर दुकानदारों पर एक मिनट के लिए भी नहीं हो रहा।

कारगिल चौक से लेकर साइंस कॉलेज तक सड़क किनारे फुटपाथी दुकानदारों को हटाया गया। उनकी चौकी और तिरपाल जब्त किया गया। लेकिन फिर उनके द्वारा तिरपाल और चौकी लगा कर दुकान लगाई जा रही है। यही हाल गांधी मैदान से पटना मेडिकल अस्पताल गोविंद मित्रा रोड और खजांची रोड़ तक की है।

अतिक्रमण के साथ इन जगहों पर सड़क पर ही वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। मुख्य सड़क होने के चलते लोगों को आने-जाने में काफी डर बना रह रहा है। क्योंकि अतिक्रमण के बाद सड़क पर वाहनों के खड़ा रहने से पैदल चलने तक की जगह नहीं बच रही है। इससे लोग सड़क पर काफी सतर्क हो कर चल रहे हैं।

सबसे खराब स्थिति तो मुरादपुर/ सब्जीबाग़ रोड की है। इस जगह हर तरफ पुराने कपड़ों की दुकान लगी नज़र आ जाएगी । इस रोड में सुबह से लेकर देर रात तक अतिक्रमण एक जैसा है। इस रोड में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है। लेकिन प्रशासन की कोई कार्रवाई काम नहीं आ रही।