मधुबनी से आशीष / लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट।
लदनियां। मधुबनी जिला पुलिस कप्तान डॉ सत्यप्रकाश ने गुरुवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती लदनियां थाना परिसर में क्राइम मीटिंग किया । कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित होने के कारण थाना परिसर में लदनियां थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के द्वारा अच्छी तैयारी किया गया था । आयोजित क्राइम मिटिंग में उपस्थित प्रायः थानें से पहुंचे थानाध्यक्षों व इंस्पेक्टर और एसडीपीओ को आपराधिक गतिविधियों पर शिकंजा कसने व पेंडिंग केसों का जल्द से जल्द निष्पादन करने के निर्देश दिये। इस दौरान फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के भी निर्देश दिये हैं। इस दौरान थानाध्यक्षों को कहा कि वे अपने कार्य के प्रति सजग रहें। ड्यूटी में लापरवाही बतरने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष समन्वय बनाकर जल्द फाइलों का निष्पादन करें। नियमित वाहन चेकिंग और पेट्रोलिंग होती रहनी चाहिए। अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शराब तस्करी, अवैध बालू खनन धंधा व अन्य गैरकानूनी धंधों पर रोक लगाएँ। थानाध्यक्ष थाना क्षेत्रों में स्वयं रात्रि-गश्ती करें। एसपी ने शराब की मामले पर कहा कि हर हाल में शराब तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
बता दें कि गुरुवार को एसपी लदनियां थाना परिसर में क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी का लहजा कई मायनों में साफ दिखा। उन्होंने कहा कि अपराधी जो जेल से छूट रहे हैं उनके पीछे थानेदार अपना सूचना तंत्र लगाएं। उधर, कहा कि कांडों के निष्पादन में तेजी लाएं। वेहतर अनुसंधानक को पुरस्कीरत किया जाएगा ।
उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुये अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों पर अलर्ट रहें।उन्होंने हिदायत देते हुए अब सभी पुलिस कर्मी व पदाधिकारी का नाम के साथ सूची बनाकर ड्यूटी लगाया जाएगा। उनके ड्यूटी के दौरान होनेवाला घटना के बाद जिम्मेदारी उनकी मानी जाएगी।
मौके पर जयनगर एएसपी शौर्य कुमार सुमन, सदर डीएसपी कामनीवाला,थानाध्यक्ष धर्मपाल,डीएसपी फुलपरास प्रभात कुमार,झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद, बासोपट्टी थानाध्यक्ष इंदल यादव, कलुआही थानाध्यक्ष राजकुमार और खजौली थानाध्यक्ष उमेश पासवान, फुलपरास किरती कुमार, हरलाखी के अशोक कुमार व बाबूबरही के रामाशीष कामती, ललमनियां के गुलाम सरवर, अंधराठाढ़ी के अमृत लाल वर्मा, मधेपुर के अजीव कुमार सिंह, मधवापुर से गया सिंह समेत लदनियां के एएसआई राजकेशर सिंह व सचिन कुमार समेत विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
उक्त क्राइम मिटिंग समाप्ति के एसपी ने लदनियां थानें कार्यालय का निरिक्षण किया। जहां उन्होंने परिसर की साफ सफाई से हरेक गतिविधियों को बारिकी से अवलोकन कर थानाध्यक्ष के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अपने संबंधित केसों के लंबित पड़े फाइल को देखा।और निर्देश दिया।