Header Ads Widget

कृषि में लाए गए काले अध्यादेश को लेकर फबिसगंज में भी दिखा असर

ज्ञान मिश्रा कि रिपोर्ट:

केंद्र सरकार द्वारा कृषि में लाए गए काले अध्यादेश को लेकर देश के किसान संगठनों द्वारा भारत बंद के आह्वान का फारबिसगंज में नागरिक अधिकार मंच के द्वारा अध्यक्ष शाहजहां शाद के नेतृत्व में जोरदार समर्थन करते हुए स्थानीय स्टेशन चौक पर धरना दिया गया।

 धरना का संचालन कर रहे अब्दुर रहमान कासमी ने कहा कि केंद्र सरकार के तुगलकी फरमान किसी भी हाल में नहीं मानी जाएगी किसानों के हित के लिए आर पार की लड़ाई के लिए पूरा देश तैयार है किसानों का हित सर्वोपरि है। केंद्र सरकार को अपनी तानाशाही रवैया को छोड़कर लोकतंत्र की मर्यादा को बचाते हुए किसानों की मांग को मांगना चाहिए और तीनों बिल को तत्काल वापस लेना चाहिए।

 वही इस मौके पर नासिर अंसारी, शाहजहां शाद, इकराम अंसारी, मौलाना अब्दुर्रहमान क़ासमी, आस मोहम्मद, अरमान जट, गयास नोमानी, नफीस, पप्पू खान, राशिद शैख, मुफ्ती मुजम्मिल, निहाल अंसारी, शबाब आलम, मुहम्मद फिरोज, याकुब नदवी, उमर हुसैन, मोहम्मद अफज़ल सहित अन्य लोग उपस्थित थे