शिक्षक नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति आपत्ति के निष्पादन की प्रक्रिया जोरों पर है। टीपीसी में निष्पादन की प्रक्रिया चल रही है। बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर की उपस्थिति में प्रतिनियुक्त शिक्षकों द्वारा अलग - अलग टेबुल पर यह कार्य किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए बीईओ श्री विद्याकर ने कहा कि इस प्रखंड में रिक्त पड़े 79 सीट पर शिक्षक नियोजन होना है। अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित तिथि के तहत ऑनलाइन व ऑफलाइन आपत्ति दर्ज कराई गई थी। निष्पादन के बाद संबंधित सूची एनआईसी पर डाल दिया जाएगा।