Header Ads Widget

सिकटी-आमगाछी पंचायत के लेटी गांव के भोलानी कड़ागोला के मैदान मे नाईट मैच साउट बाउंड्री टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट :

अररिया जिले के सिकटी प्रखंड के आमगाछी पंचायत के लेटी गांव के भोलानी कड़ागोला मैदान मे नाईट मैच सार्ट बाउंड्री टूर्नामेंट का हुआ भव्य आयोजन,जिसमे कुल 16 टीमों ने इस टूर्नामेंट में लिया है भाग,जिसमें विजेता टीम को 5000 और उप विजेता टीम को 3000 का पुरस्कार दिया जायेगा,

इस शोर्ट बाउंड्री टूर्नामेंट का उद्घाटन सिकटी के पूर्व प्रमुख कमरूज्जमा ने फीता काटकर किया , साथ मे मो० अजीमुद्दीन साहब-जिला परिषद, फूलचंद सरदार- मुखिया, धनन्जय पाशवान- सामाजिक कार्यकर्ता , मो . बदरुद्दीन साहब पूर्व पैक्स चेयरमैन, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे,

इस टूर्णामेंट को करवाने मे मो० सदरे आलम, मो० जमीम राज, मो० सलमान, मो० ताहा सहित अन्य युवाओं का योगदान काफी सराहनीय रुप से है।