Header Ads Widget

सीएस ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण मीनू तालिका को सभी जगह दीवार पर लिखवाने का सख्त निर्देश


शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

सदर अस्पताल के इंडोर में भर्ती मरीजों को मीनू के मुताबिक भोजन न मिलने की शिकायत पर शनिवार को सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान मरीजों के बीच वेंडर द्वारा दोपहर का भोजन परोसा जा रहा था। सीएस के साथ निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ वीरेंद्र पांडेय भी मौजूद थे। 

इस दौरान सिविल सृजन ने इंडोर वार्ड में भर्ती मरीजों से भी पूछताछ की। साथ ही सदर अस्पताल उपाधीक्षक को भोजन के मीनू का चार्ट अस्पताल के हर वार्ड और हर प्रमुख स्थानों के दीवारों पर पेंट करवा दिया जाय। 

साथ ही जगह जगह लिख कर चिपका दिया जाय। इस शिकायत के सम्बन्ध में जब वेंडर आशा से पूछताछ की गई । तब उन्होंने जानकारी दी कि निर्धारित मात्रा में मरीजों को मिलनेवाले दूध की जगह मरीज द्वारा बार बार अधिक मात्रा में चाय मांगने के कारण दूध में कमी होती है। 

मरीज दूध की जगह अधिक मात्रा में चाय लेकर उसमें ब्रेड या बिस्किट डालकर खाना पसंद करते है। सी एस में अस्पताल में किसी भी हाल में मीनू के मुताबिक मरीजों के बीच भोजन परोसने का सख्त निर्देश दिया ।