Header Ads Widget

अवगिलचढ़े में वस्त्र निर्माण प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

 केनरा बैंक आर सेटी के द्वारा अवगिल चाडे मे वस्त्र निर्माण प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर एल डी एम सुभाष कुमार भगत,डी डी एम अनुपम गुप्ता आर सेटी निदेशक अश्विनी कुमार,संकाय सदस्य रघुवीर कुमार, जीविका के प्रतिनिधि आनंद कुमार , संगीता कुमारी, ट्रेनर सरिता मौजूद थे। 

शिविर में मौजूद 35 दीदी लोगों को मुख्य अतिथि एल डी एम के द्वारा बताया गया की आपके ग्राम मे प्रशिक्षण जीविका एवम आर सेटी के द्वारा कराया जा रहा हैं। अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करके आप खुद का अपना फार्म खोले एवम स्वाबलंबी बने। सभी लोग बैंक से जुड़े आवे दन भी ऋण के लिये करे। 

किसी भी तरह का कठिनाई आये तो आप ऑफिस मे आकर उनसे से स्वयं मिले। ताकि आपके समस्या को हर संभव दूर करने का कोशिश तत्परता के साथ किया का सके।