मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
बासोपट्टी प्रमुख कार्यालय पर विद्यापति स्मृति पर्व की सफलता को लेकर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है.जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रमुख बीरेंद्र झा के द्वारा किया गया है.पूर्व की तरह इस बार भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को काफी धूमधाम से मनाने को लेकर कई बिंदुओं पर विस्तार रूप से चर्चा किया गया.वक्ता के रूप में आयोजन समिति के महासचिव रामनरेश उर्फ चंदन ठाकुर ने कहा कि बासोपट्टी में इस बार भी ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन होगी.सभी जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के सहयोग से दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया जायेगा.
उक्त कार्यक्रम में बिहार सरकार के कई मंत्री,विधायक,जिला पदाधिकारी,एसडीओ सहित अन्य को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है.कार्यक्रम में बिहार के कई प्रसिद्ध कलाकार भाग लेंगे.प्लस टू उच्च विद्यालय बासोपट्टी के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.मैदान में विभिन्न तैयारी को लेकर सदस्यों को टास्क भी दिया गया. सभी जनप्रतिनिधियों को अवश्य रूप से सहभागिता की अपील किया गया.साथ ही बतादें की अगली बैठक 13 दिसम्बर को करने का निर्णय लिया गया.मौके पर मुखिया अनिसूल अंसारी,हितलाल सहनी,किशोरी साह,मंगनू पंडित,बैद्यनाथ भगत,राजेश मंडल,रामबाबू यादव,शंकर झा, विवेका चौधरी,शशि कांत मिश्र,संतोष कुमार झा,विनोद झा,सुनील झा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति ने भाग लिया.