शेखपुरा से सुनील कुमार कि रिपोर्ट :
जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी का एंबुलेंस कोहरे की वजह से शुक्रवार की सुबह हादसे का शिकार हो गया। एंबुलेंस चालक ने एंबुलेंस को सड़क किनारे लगे बिजली के पोल में टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ।
हादसे में एंबुलेंस चालक राजीव सिंह जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।इस घटना में चालक को गंभीर चोट लगी है।
स्थानीय लोगों से मिली सूचना में बताया गया है कि एंबुलेंस चालक शेखपुरा की ओर जा रहा था। तभी कोहरे की वजह से संतुलन बिगड़ गया और एंबुलेंस बगल के पोल में जाकर टकरा गई जिससे यह हादसा हुआ।
हादसे में एंबुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि चालक भी जख्मी हो गया। इधर चिकित्सकों से मिली सूचना में बताया गया है कि हादसे में एंबुलेंस चालक को गंभीर चोट लगी है परंतु उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के पास इस तरह की कोई सूचना नहीं दी गई है।