Header Ads Widget

खड़ी ट्रक में ठोक दी बोलेरो, एक की मौत तिलक समारोह से जमुई लौट रहा था मृतक



शेखपुरा से सुनील कुमार कि रिपोर्ट :

शुक्रवार की सुबह शेखपुरा - बरबीघा सड़क मार्ग स्थित सर्वा गांव के पास एक लाइन होटल के बगल में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

जबकि कई अन्य जख्मी है। घटना में निकटवर्ती जमुई जिला के लक्खापुर गांव निवासी 30 वर्षीय गुड्डू सिंह की मौत हो गई। बोलेरो पर सवार सभी लोग नालंदा जिले के सरियारी से तिलक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया कि नालंदा जिला से लौट रहे तेज रफ्तार में बोलेरो सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। ट्रक सड़क पर ही खड़ी थी। जिससे चालक को अंदाजा नहीं मिला और पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे यह भीषण हादसा हो गया। 
घटना में मौके पर गुड्डू सिंह की मौत हो गई ।

जबकि कई अन्य लोग भी जख्मी हो गए । हादसे में घायल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया । जबकि मृतक के पार्थिव शरीर को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश को मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया गया।