सदर प्रखंड के चितौरा गांव स्थित बघार में बीती रात्रि में एक युवक बोरिंग पर चोरी करने के लिए पहुंच गया। जिसके बाद वाटर पाइप और अन्य सामान चोरी करते हुए युवक को गांव वालों के सहयोग से पकड़ लिया गया।
युवक को पकड़े जाने के बाद गांव वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में युवक की पहचान बगल के धर्मपुर गांव निवासी के रूप में की गई।जिसकी सूचना धर्मपुर गांव में दिया गया। वहां से कई लोग आए और फिर युवक को गांव वालों के हवाले कर दिया गया।
इस संबंध में चितौरा गांव से मिली सूचना में बताया गया है कि रात्रि में खेती का काम चल रहा था। तभी एक युवक वाटर पाइप चुराने में लग गया। जिसकी भनक लगते ही कुछ लोग घेर कर युवक को पकड़ लिया।
पिटाई करने के बाद युवक ने अपनी पहचान धर्मपुर गांव निवासी के रूप में बताई। जिसके बाद धर्मपुर गांव से लोगों को बुलाया गया और समझौते के बाद युवक को गांव वालों के हवाले कर दिया गया। उधर इस संबंध में किसी भी थाना में कोई लिखित सूचना नहीं दी गई।शेखपुरा से