मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट। सीमावर्ती क्षेत्र लदनियां में आगामी 7 नवंबर को विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में भयमुक्त व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
लदनियां थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एसएसबी व बीएसएफ और मेघालय पुलिस के साथ इंडो-नेपाल बॉर्डर पर संयुक्त रुप से फ्लैग मार्च किया । फ्लैग मार्च स्थानीय गांधी चौक प्रारंभ होकर सभी पंचायतों के मुख्य सड़को पर किया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि फ्लैग मार्च के दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा प्रयोग किए जाने वाली सड़कों की पहचान चिंहित किया गया।
शराब, मादक पदार्थ, हथियार, सोने चांदी सहित अन्य देशी-विदेशी वस्तुओं के तस्करों, असमाजिक तत्वों को चिह्नित कर देश विरोधी तत्वों पर संयुक्त रूप से पैनी नजर रखने, मौका मिलते ही दबोच लेने, सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि बीएसएफ व एसएसबी और मेघालय पुलिस वहां की पुलिस के साथ स्थानीय थाना क्षेत्रों में बिहार विस चुनाव के दौरान उपद्रवी तत्व सीमा पार से कोई हड़कत न करें इसकी विशेष निगरानी की जा रही है।