अरारिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट :
अररिया स्थित ओमनगर में भारत रक्षा मंच के जिला कार्यालय में बुधवार को संगठन की जिला इकाई की एक बैठक रखी गई । जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिला संयोजक चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, छत्रपति शिवाजी महाराज एवं महाराणा प्रताप के तैलचित्र पर पुष्प माला अर्पित कर की गई साथ ही भारत रक्षा मंच अररिया जिला के तत्वावधान में सिक्खों के नौवें धर्म गुरु तेग बहादुर सिंह की बलिदान दिवस पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गई ।
कार्यक्रम में जिला संयोजक श्रीबब्बन ने प्रखंड एवं पंचायतवार विस्तार करने पर चर्चा किया । साथ ही मंच के सभी कार्यकर्ताओं से क्षेत्र के जन समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत रक्षा मंच आमजनों एवं समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए हमेशा आवाज उठाती रहेगी । उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के निदान के लिए आखरी सांस तक लड़ता रहुंगा ।
आगे हाल के दिनों में अररिया नगर परिषद के वार्ड 9 में बीति रात अज्ञात अपराधियों द्वारा दीपक कुमार वर्मा उर्फ रिंकू वर्मा पर किये गए जानलेवा घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए जिला प्रशासन से घटना का उदभेदन कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की माँग की गई है , जिला मुख्यालय में पुलिस केन्द्र और पुलिस अधीक्षक के आवास से सटे मुहल्ले में संध्या के समय की गई इस घटना से शहरवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है ।
सही अपराधियों की गिरफ्तारी में बिलम्ब होने की स्थिति में भारत रक्षा मंच आंदोलन करने को बाध्य होगी ।
मौके पर जिप सदस्य नीलम सिंह, भारत रक्षा मंच के जिला महामंत्री चन्दन कुमार सिंह, प्रसेनजीत कृष्ण यादव, फारबिसगंज प्रखंड अध्यक्ष प्रियंका वर्मा, कुंदन सिंह, निरंजन कुमार रानू , पंकज राय, भरगामा प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश मेहता, मंटू मेहता, संजय भगत, गुड्डू भगत समेत दर्जनों कार्यकर्तागण मौजूद थे ।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.