मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :
बिहार की नीतीश सरकार पढ़ाई, कमाई, दवाई व सिंचाई जैसे असली मुद्दे से बेखबर रही है। उनके शासनकाल में बेरोजगारी व मंहगाई बेलगाम होकर रह गई। पढ़ेलिखे नौजवान की उमर रोजगार की पत्याशा में बीतती चली गई। इन सब तबाही के बीच जीवनवसर कर रहे लोगों ने बदलाव का मन बनाया है। यही कारण है कि पूरे बिहार में परिवर्तन की लहर चल रही है।
उक्त बातें राजद व प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को उच्चविद्यालय खाजेडीह के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। अपनी पार्टी के बाबूवरही विधानसभा उम्मीदवार प्रो. उमाकांत यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
कहा कि उनकी सरकार बनी तो दस लाख बेरोजगारों को नौकरी, समान काम समान वेतन, आशा, सेविका, सहायिका, टोला सेवक रसोइया व जीविका दीदियों की नौकरी नियमित, 400 की जगह 1000 पेंशन, बिजली विल आधा, एजुकेशन लोन माफ, किसान कर्ज की माफी समेत लोकहित से जुड़े अन्य कार्य किये जाएंगे। पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीबी व भुखमरी मिटाने में जहां विफल रही है, वहीं घुसखोरी को बढ़ावा देने में सफल रही है। सभा की अध्यक्षता शकील अख्तर ने की। संचालन झमेली राम ने किया।
वक्ताओं में राजनगर से राजद उम्मीदवार रामावतार पासवान, पू्र्व एमपी सुरेन्द्र यादव, संस्कृत शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जयनारायण यादव, जिप उपाध्यक्ष मेराज आलम, गणेश कुमार यादव, रामपुकार साह, ओम प्रकाश पासवान, कृष्ण कुमार झा, नवल किशोर झा, विजय राय, गूंजेश चौधरी, जिप सदस्य रामाशीष पासवान, अमर बहादुर कामत, रामकुमार यादव, सरोज यादव, भोगेन्द्र यादव, रामदेव यादव, राम अयोध्या यादव, वीरेन्द्र झा आदि थे।