पटना। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध तथा ट्रेड यूनियनों के चक्का जाम के समर्थन में महागठबंधन द्वारा बुधवार को आयोजित बिहार बंद में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने सक्रिय भागीदारी निभाई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस तथा केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री सूरजभान सिंह के निर्देश पर पूरे बिहार में रालोजपा के नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे और बंद को सफल बनाया।पटना में प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री प्रिंस राज पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री श्रवण कुमार अग्रवाल तथा विधान पार्षद श्री भूषण कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर राजधानी को बंद कराया।पटना स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रह गया है। यह केंद्र की एनडीए सरकार के इशारों पर पक्षपातपूर्ण कार्य कर रहा है। आयोग की कार्यप्रणाली से स्पष्ट है कि वह महागठबंधन तथा हमारी पार्टी के प्रमुख मतदाता—पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, मुस्लिम एवं विशेष रूप से पासवान समाज—को मताधिकार से वंचित करने की साजिश कर रहा है।
श्री पारस ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता लोकतंत्र पर हो रहे इस कुठाराघात का जवाब देगी और भाजपा-एनडीए को सबक सिखाएगी।
राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की हार निश्चित है। हार की आशंका से घबराई भाजपा अब वोट बंदी के माध्यम से राज्य के पिछड़े, दलित, वंचित, शोषित एवं अल्पसंख्यक समाज के मताधिकार को दबाना चाहती है। रालोजपा इसका पुरजोर विरोध करती है।पटना में आयोजित बंद एवं विरोध प्रदर्शन में श्री प्रिंस राज पासवान, श्री श्रवण कुमार अग्रवाल, श्री भूषण कुमार के साथ-साथ श्री यशराज पासवान, श्री महताब आलम, श्री राहुल यादव, श्री जावेद सिद्दीकी, श्री कामेश्वर यादव, श्री प्रहलाद पासवान सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता उपस्थित रहे। वहीं पटना के अन्य क्षेत्रों और मोकामा में पूर्व सांसद श्री सूरजभान सिंह के छोटे भाई एवं पूर्व सांसद श्री चंदन सिंह के नेतृत्व में भी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर बंद को व्यापक रूप से सफल बनाया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा)