Header Ads Widget

आज्ञात वाहन की ठोकर से एक सात वर्षीय बालिका की मौके पर मौत बाइक चालक फरार



मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह रिपोर्ट।
हरलाखी खिरहर थाना क्षेत्र के उमगांव बेनिपट्टी मुख्य मार्ग स्थित हिसार गांव में आज्ञात वाहन से ठोकर लगने के कारण एक सात वर्षीय बालिका की मृत्यु मौके पर ही हो गई.

बताते चलें कि मृत बालिका की पहचान बेनिपट्टी थाना क्षेत्र के लदौत गांव निवासी प्रकाश मुखिया की पुत्री सलोनी कुमारी के रुप में किया गया है.मिली जानकारी के अनुसार बतादें कि घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है.बताया गया है कि बालिका हिसार गांव में अपने नाना के घर आई हुई थी.और पिछले पन्द्रह दिनों से हिसार में हि रह रही थी.

इसी क्रम में बच्ची खेलते-खेलते सड़क पर जा पहुंची जहां तेज रफ्तार से आ रही बाइक चालक ने उसे रौंद दिया.उसके बाद बाइक चालक घटना स्थल से भागने में कामयाब रहे.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अंजेश कुमार ने बताया कि मृत बालिका को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है.