Header Ads Widget

अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि जनता का मिल रहा है अपार समर्थन : डॉ. संतोष सिंह कुशवाहा


 मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट।

हरलाखी में 7 तारीख को तीसरे चरण की मतदान को लेकर गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार के बाद डॉ. संतोष सिंह कुशवाहा ने पिपरौन परसा में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी पत्रकारों से बातचीत किया और बताया कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समाजसेवा तो मैं पहले से ही करता रहा हूँ.लेकिन राजनीति में आने के बाद क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुझे मालूम हुआ कि जनता का मेरे प्रति कितना प्यार और स्नेह है.कुशवाहा ने बताया कि जनता का अपार समर्थन मिला है.कहा कि मुझे इसका अंदाजा नहीं था कि लोगों से मुझे इतना ज्यादा प्यार और आशीर्वाद मिलेगा.चूंकि पहले हरलाखी की इतनी ज्यादा स्थिति खराब है लोगों का नेताओं से भरोसा बिल्कुल ही उठ चुका है.

उन्होंने कहा कि मैं कोई नेता नहीं हूं लेकिन मैंने समाजसेवा करने के बाद देखा कि लोगों की अपेक्षाएं मुझसे बढ़ने लगी है. उसके बाद ही मैंने रालोसपा जॉइन किया हूं और क्षेत्र का विकास कर एक नया मिशाल कायम करना चाहता हूं. कहा कि साबित करना चाहता हूं कि युवा चाहे तो देश की राजनीति की परिभाषा बदल सकती है.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मौके पर रालोसपा के प्रदेश महासचिव यदुवीर कुशवाहा,किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कृष्णा महतो, प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव, दिगंबर महतो समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.