मधुबनी - रहिका से पप्पू कुमार झा की रिपोर्ट
मिथिला लोकतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज झा ने बेनीपट्टी में बेनीपट्टी के सर्वांगीण विकास के लिए निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मनोकामना करते हुए उन्हें अपना सम्पूर्ण समर्थन देते हुए कहा है कि बेनीपट्टी विधानसभा के लिए नीरज झा से बेहतरीन विधायक दूसरा और कोई हो ही नहीं सकता...
अध्यक्ष मनोज झा बेनीपट्टी के तमाम मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा है कि बेनीपट्टी को अपने सेवक के रुप नीरज जी को ही चुनना चाहिए जिन्होंने अपना जीवन छात्र और नौजवानों के हित के लिए संघर्षरत रहकर व्यतीत किया है...बेनीपट्टी के सर्वांगीण विकास के लिए इनका चुनकर जाना बेहद जरुरी है....
मिथिला लोकतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज झा ने जोर देते हुए कहा है कि आज तक जितने भी विधायक बेनीपट्टी से निर्वाचित हुए हैं सबों ने बेनीपट्टी की एतिहासिक धरती के साथ मजाक और अन्याय ही किया है...
उन्होंने बेनीपट्टी के मतदाताओं को याद दिलाते हुए कहा है कि इसी नीरज झा ने अपनी सारी जवानी नौजवान छात्रों के लिए व्यतित किया है और जिस समय छात्र हितों की रखवाली करने वाला सम्पूर्ण मधुबनी जिले में कोई दूसरा और छात्र नेता नहीं था ...
अध्यक्ष मनोज झा ने कहा कि मिथिला लोकतांत्रिक मोर्चा बेनीपट्टी में निर्दलीय प्रत्याशी कर्मठ नीरज झा को अपना समर्थन देते हुए बेनीपट्टी के सम्मानित मतदाताओं से इन्हें विजय बनाने की अपील करती है .....
मनोज झा, राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिला लोकतांत्रिक मोर्चा