Header Ads Widget

पिस्तौल भिड़ाकर सरेशाम डिलीवरी बॉय से बाइक लूटा



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
बीती देर शाम सशस्त्र बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल भिड़ाकर एक कुरियर कम्पनी के डिलेवरी बॉय से उसका  हीरो ग्लैमर बाइक और कीमती मोबाइल लूटकर भाग निकले। घटना के सम्बंध में सदर प्रखंड के रुदासी गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र और कुरियर कर्मी ब्रजेश कुमार ने अज्ञात बाइक सवार लोंगो के खिलाफ एक प्राथमिकी चेवाड़ा थाना में दर्ज कराई है।

 सूत्रों ने बताया कि शेखपुरा शहर के त्रिमुहानी स्थित कुरियर कम्पनी से काम करके युवक अपनी बाइक निबंधन संख्या बीआर 52 बी 9348 पर सवार होकर घर रुदासी लौट रहा था। तभी शेखपुरा - चेवाड़ा पथ पर सम्राट फार्म से सौ गज आगे तीन की संख्या में दो अलग अलग बाइक पर सवार बदमाशों ने उसे पिस्तौल भिड़ाकर गाड़ी रुकवाया। 

साथ ही उसका बाइक एवम एक मोबाइल लूटकर चेवाड़ा की तरफ भाग निकले। तीनों बदमाश एक अपाची और एक पल्सर बाइक पर सवार थे। इस सरेशाम लूट की घटना के बाद आम राहगीरों के बीच भय सताने लगा है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।