Header Ads Widget

पेड़ से लटका प्रौढ़ की लाश बरामद ,आत्महत्या की आशंका



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
शहर के मिशन ओपी अंतर्गत  गौशाला रोड स्थित एक बगीचे में एक शीशम के पेड़ से सामाचक मुहल्ला निवासी 58 वर्षीय ओम चौधरी की लाश बृहस्पतिवार की सुबह लटकता मिला। 

सुबह में लोंगो ने जब प्रौढ़ की लाश को बगीचे के एक पेड़ से लटकता पाया तो इसकी खबर उसके परिवारवालों और पुलिस को दी। मृतक शहर के सामाचक मोहल्ला निवासी काशी चौधरी का पुत्र बताया गया है। 

वह अपने मुहल्ले में अंडा बेचकर जीविकोपार्जन करता था। बाद में इसकी सूचना मिलने के बाद मिशन ओपी अध्यक्ष मो फैयाज के नेतृत्व में पुलिस बगीचा पहुँचकर प्रौढ़ की लाश को पेड़ से उतारा। उसकी लाश पेड़ से रस्सी के सहारे जमीन पर लटक रही थी और गले मे रस्सी का फंदा लगा था। 

पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि उसने घरेलू कलह के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के चारो पुत्र का भी कहना यही है। सूत्रों ने बताया कि मृतक शराबी भी था। पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी।