Header Ads Widget

10 बोतल विदेशी शराब के साथ बाइक सवार दो युवक धराया



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
 बुधवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के हुसैनाबाद रोड स्थित पटेल चौक रेलवे गुमटी के समीप घात लगाकर एक बाइक पर सवार दो युवकों को दस बोतल विदेशी शराब के साथ धर दबोचा। छापामारी का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक पीयूष कुमार ने किया। 

छापामार दल में उत्पाद दारोगा अनिल कुमार और मीनू कुमार भी शामिल थे। गिरफ्तार दोनो युवक अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डीहा गांव निवासी राजकुमार महतो का पुत्र रोहित कुमार और उमेश प्रसाद का पुत्र युवराज कुमार शामिल है। दोनो युवक डीहा गांव से एक बाइक पर सवार होकर शराब बेचने के लिए शेखपूरा शहर आ रहे थे। 

बरामद शराब को जब्त कर लिया गया। जबकि दोनो गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बरामद विदेशी शराब और बाइक को जब्त कर लिया गया है।