मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :
बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार मीणा कुमारी ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के प्रो. उमाकांत यादव को 12 हजार 2 सौ मतों के अंतर से हराया। विदित हो कि मीणा कुमारी बिहार सरकार के पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व कपिलदेव कामत की पुत्रवधू है। इससे पहले वह जिप सदस्या थी। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जनता मालिकों को दिया है।
इसकी जीत पर लोगों ने प्रश्नता प्रकट की है। प्रश्नता प्रकट करनेवालों में हरिनारायण सहनी, आनंद कुमार, रमन कुमार कामत, सत्यनारायण साफी, प्रमुख प्रमीला देवी, विजय राम, विजय साह, दीपनारायण साह, राम एकबाल यादव, रामबाबू दास, वासुदेव कुशवाहा, विनोद कामत, प्रदीप राय, रंधीर खन्ना, बेचन कामत, गणेश ठाकुर, सुरेन्द्र मंडल, रामबहादुर सिंह, मंगलबिहारी कामत, सत्यदेव कामत, विंदेश्वर भंडारी, बिंदू कामत समेत सैकड़ों लोग शामिल हैं। लोगों ने कहा कि मीणा कुमारी की जीत सुशासन व विकास पसंद जनता की जीत है।