मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट:
हरलाखी थाना क्षेत्र के नहरनीया गांव निवासी एक नाबालिग युवक को हत्या के नियत से अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है.बताते चलें कि इस मामले को लेकर युवक की मां गुलशन खातुन के द्वारा पुलिस अधीक्षक मधुबनी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा छोटा पुत्र मो० शैयाफ नागालैण्ड से विगत दो नवम्बर को रवाना हुआ और तीन तारिक़ की शाम करीब सात बजे बस से उमगांव उतरे.चुंकी उमगांव से घर का दूरी मात्र तीन किलोमीटर ही है.काफि देर तक पुत्र घर नहीं पहुंचा तो हमलोगों के लिए चिंता का विषय बन गया.उसके बाद हमने अपने पति मो रजाउल्लाह एवं बड़े पुत्र मो उमर को खोजबीन के लिए भेजा.
देर रात तक जगह-जगह खोजबीन की लेकिन वो नहीं मिल पाया.अगले दिन हमलोगों ने अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी खोजबीन किया.खोजबीन के क्रम में लोगों ने बताया कि मेरा पुत्र उमगांव में बस से उतरा जिसके बाद मेरे ग्रामीण गणेशी महतो, सुजीत महतो, फेकन महतो के द्वारा मेरे पुत्र को गुमराह करके अपने साथ ले जाया गया.
जिससे शंका है कि पूर्व के रंजीश को लेकर तिनों नामजद व्यक्तियों ने मेरे पुत्र को हत्या के नियत से अपहरण कर लिए होंगे.उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि घटना के बाद कई रोज थाना पर गये, लेकिन थानाध्यक्ष ने मेरा आवेदन लेने से साफ इंकार कर दिया.
इधर एक सप्ताह से लापता नाबालिग पुत्र के गम में परिजनों में शोक का लहर चल रहा हैं, पुरे परिवार चिंतित है.इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मामले की सत्यता की जांच कर रही है.वैसे प्रथम दृश्या साजिश हो सकती है, चुंकी इससे पहले इनके एक पुत्र लड़की अपहरण मामले में जेल में है. और इनके द्वारा बरामद लड़की के परिजनों पर ही आरोप लगाया जा रह है.