Header Ads Widget

मजदूर को अगवा कर हत्या के बाद लाश फेंका गांव में पसरा मातम , अपराधियो की अविलब गिरफ्तारी की मांग



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट : 
स्थानीय प्रखण्ड अंतर्गत कसार सहायक थाना क्षेत्र के सुमिरन टोला वृंदावन गांव के 35 वर्षीय मजदूर को अगवा कर बदमाशों ने उसकी हत्या कर लाश को बघार में फेंक दिया। मंगलवार को मजदूर की क्षत विक्षत लाश निकटवर्ती नवादा जिला अंतर्गत वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के जोगना गांव के बघार से बरामद की गई।

 युवक की बरामद लाश को जब्त कर वारिसलीगंज थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दी। बाद मृतक की लाश को गांव लाया गया। युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। सूत्रों ने बताया कि युवक सुमिरन टोला निवासी स्व बिंदेश्वरी मांझी का पुत्र था। जो कि हरियाणा के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी किया करता था। मृतक पिछले माह हरियाणा से घर वापस लौटा था।

 तीन दिन पहले हरियाणा से एक लेबर एजेंट उसका घर पहुंचा था और उसे और मजदूरों के बीच पैसा बांटने हेतु अपने साथ लेकर वारिसलीगंज की ओर 2 दिन पहले निकला था। दो दिन से उसका कोई खबर परिवारवालों को नही मिल रहा था। मंगलवार को अचानक जोगना गांव के लोंगो मजदूर के गला कटी और पेट फटी लाश को देखकर पुलिस को खबर किया। 

युवक की निर्मम हत्या धारदार हथियार से की गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद माले के जिला नेता कमलेश प्रसाद पीड़ित परिवार से मिलने उसके घर पहुंचे। उन्होंने उस हत्या की घटना में शामिल अपराधियो की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए पीड़ित गरीब परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग सरकार से की है।