शेखपुरा से सुनील कुमार के रिपोर्ट :
शनिवार को नगर क्षेत्र के जमालपुर बीघा की बबिता देवी ने एसपी को ज्ञापन सौपा है। बबिता के नाबालिग पुत्री के गायब होने की प्राथमिकी स्थानीय थाना द्वारा दर्ज नहीं करने पर वह एसपी के पास पहुची।
इस सम्बन्ध में उसने मुरारपुर गाव के कुछ बदमाशो को नामजद किया है। उसने आरोप लगाया कि पिछले 26 तारीख को उसकी 12 बर्षीय पुत्री को बुरी नियत से अगवा कर लिया। बाद में खोजबीन के दौरान यह जानकारी मिली कि बदमाश उसे नगर क्षेत्र के एक घर में छिपा कर रखे हुए हैं।
इस सूचना पर जब बबिता देवी वहां पहुची को बदमाशो ने एकराय होकर उसे मारपीट कर अधमरा कर दिया। बदमाशो ने उसके पति और बचाने आई पुत्री के साथ भी मारपीट की। मारपीट दे दौरान उसके वस्त्र भी तितरबितर हो गया। लाठी डंडा से मारपीट के बाद बदमाशो ने केस नहीं करने की भी धमकी दी।