शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान का अस्थि कलश को पूरे शहर में एक यात्रा के रूप में निकाला गया। यात्रा के बाद अस्थि कलश को सिमरिया घाट में प्रवाहित किया जायेगा । अस्थि कलश यात्रा में सैकड़ो लोजपा कार्यकर्ता सहित जिला अध्यक्ष इमाम गजाली अपने परिवार के सदस्य सहित उपस्थित हुए ।
वहीं अस्थि कलश यात्रा पार्टी कार्यालय से होकर दल्लू चौक, कटरा चौक, मेहुश मोड़, बुधौली चौक, गिरिहिण्डा चौक, रामाधीन कॉलेज मोड़ होते हुये सिमरिया घाट के लिये प्रस्थान करेगी एवं वहीं अस्थि कलश को गंगा में प्रवाहित किया जायेगा।
अस्थि कलश यात्रा में शामिल लोग रामविलास पासवान अमर रहे का नारे भी लगा रहे थे। यात्रा में वाहनों के बड़ा काफिला चल रहा था। इसमे शामिल लोग गमगीन नजर आ रहे थे।