- प्रशांत किशोर ने डोमिसाइल को लेकर छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया, कहा- नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा और अपने प्रचार के लिए दूसरे राज्यों के लोगों को बिहार में नौकरी दी, जबकि बिहार के बच्चे बाहर मजदूरी कर रहे हैं
- PK ने डोमिसाइल पर दोहरा मापदंड अपनाने को लेकर उप- मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला, कहा- जब ये लोग विपक्ष में होते हैं तो डोमिसाइल नीति लागू करने की बात करते हैं और सत्ता में आते ही डोमिसाइल लागू करना भूल जाते हैं
- तेजस्वी यादव जिस शिक्षक नियुक्ति को महागठबंधन सरकार के दौरान किए जाने का दावा कर रहे हैं, उसमें भी दूसरे राज्यों के हजारों लोगों को बिहार में शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है- प्रशांत किशोर
भोजपुर। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पटना में डोमिसाइल को लेकर छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि बिहार की डोमिसाइल नीति पूरी तरह से गलत है क्योंकि बिहार के बच्चे दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी कर रहे हैं और दूसरे राज्यों से लोग यहां आकर नौकरी कर रहे हैं। यह नीतीश कुमार की गलत नीति का नतीजा है। नीतीश कुमार चाहते हैं कि दूसरे राज्यों से लोग बिहार आकर नौकरी करें ताकि दूसरे राज्यों में उनका प्रचार हो सकें। उनकी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा और अपने प्रचार के लिए उन्होंने बिहार के बच्चों की नौकरियां दूसरे राज्यों के लोगों को दे दीं।
इसके साथ ही उन्होंने डोमिसाइल नीति पर दोहरा मापदंड अपनाने को लेकर मौजूदा उप- मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस शिक्षक नियुक्ति को महागठबंधन सरकार के दौरान किए जाने का दावा कर रहे हैं, उसमें भी दूसरे राज्यों के हजारों लोगों को बिहार में शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। और आज जब वे विपक्ष में हैं तो डोमिसाइल नीति लागू करने की बात कर रहे हैं। जब महागठबंधन सत्ता में था तो डोमिसाइल नीति क्यों नहीं लागू की गई? इसी तरह मौजूदा उप-मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी जब विपक्ष में थे तो उन्होंने डोमिसाइल नीति का समर्थन किया था। आज जब वे सरकार में हैं तो इसे लागू करना भूल गए।