Header Ads Widget

डंपिंग यार्ड में लगी आग पर नगर कर्मियों ने काबू पाया



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट

विगत चंद महीनों से शहर के वार्ड नम्बर 19 गिरिहिण्डा मोहल्ले में आबादी रहित इलाके में नगर परिषद ने बना दिया था । डम्पिंग यार्ड जिसको लेकर नगर परिषद सफाई कर्मी ने बचे हुए कचड़े में आग लगा दिया था। जिससे मोहल्ले वालो ने पत्रकारों को बताया कि कई दिनों से धुंआ निकल रहा था। ।

 बताते चलें कि इन दिनों नगर परिषद सफाई के नाम से जानने जाने बाले अपने नजदीक में ही डम्पिंग यार्ड बना दिया। जिससे लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । हालांकि बात करें तो नगर परिषद की तो शहर में कई डम्पिंग यार्ड बनाई गई है । 

शहर के पथरेटा गाँव के पास भी बनाई गई है। डम्पिंग यार्ड पर दूर होने के बजह से सफाई कर्मी गिरिहिण्डा में बने डम्पिंग यार्ड में ही शहर के सभी कचड़े गिरा देते है ।जिससे कचड़े का अम्बार लग गया था और इससे निपटने के लिये सफाई कर्मी ने बिना इजाजत के कचड़े में लगा आग दिया । 

आग लगाने के तीन दिनों के बाद भी धुँआँ कम नही हुआ जिससे लोगो को काफी परेशानी होने लगा । हालांकि इस सम्बन्ध में कई सामाजिक कार्यकर्ता ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दिया । खबर चलते ही नगर परिषद ने हरकत में आ गई और मात्र 2 घंटे में ही पानी के टंकी को लेकर विवादित जगह डम्पिंग यार्ड पहुँच कर आग को शांत किया । 

जिससे लोगो को राहत मिली है । इस सम्बंध में नगर परिषद पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने बताया कि नगर परिषद नगर के सभी नागरिकों के सेहत पर पड़ने बाले गलत प्रभाव से बचाने को लेकर चिंतित है। सभी लोगो का ख्याल रखना परम कर्तव्य है ।

जैसे ही हमें जानकारी मिली हमने कार्यवाही किया । नगर परिषद सफाई निरीक्षक आसुतोष कुमार डम्पिंग यार्ड में अपने दल बल के साथ पहुँचकर कार्य पूरा किया । वहीं सफाई निरीक्षक आसुतोष कुमार ने सफ़ाई कर्मी को निर्देश देते हुये कहा कि पथरेटा में बने डम्पिंग यार्ड में ही कचड़ा जाकर फेंकेंगे बाकी बचाके हुआ कचड़ा वहीं फेंका जायेगा ।