शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की एक टीम ने उत्पाद निरीक्षक पीयूष कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टाडा पर गांव में छापामारी कर 40 लीटर की मात्रा में चुलाई शराब बरामद करने में सफलता पाई।
छापामारी में उत्पाद अवर निरीक्षक अनिल कुमार और मीनू कुमारी के साथ सशस्त्र बल शामिल थे। इस बाबत उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि विभाग को भनक मिली कि टाडा पर गांव में अनेकों जगह बड़े पैमाने पर चुलाई शराब का निर्माण और बिक्री धड़ल्ले से हो रहा है।
छापामारी के दौरान इस कारोबार में लगे कारोबारी निकल भागने में सफल हो गए। बरामद शराब को टीम ने जब्त कर ली। साथ ही अज्ञात के विरुद्ध एक अभियोजन अंकित किया गया।उन्होंने बताया कि घटना में शामिल कारोबारियो की पहचान की जा रही है।
उधर इन शराब के अड्डों से लगभग 8 सौ किलो जावा गुड़ भी बरामद किया गया। जिसे घटना स्थल पर ही नष्ट कर दिया गया।