शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
बीती देर रात्रि चुनाव ऑब्जर्वर को गया एयरपोर्ट पर पहुंचाकर शेखपुरा वापस लौट रहे एक लग्जरी कार को घात लगाये अपराधियो ने हथियावां ओपी के बिहटा गांव के समीप रोककर कार को लूट लिया।साथ ही चालक को उतार कर अपने साथ कार को लेकर भाग निकले।
इसकी सूचना मिलते ही हथियावां ओपी अधयक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने पटना जिला अंतर्गत बाढ़ रेलवे स्टेशन के समीप से एक अपराधकर्मी सहित धर दबोचने में सफलता पाई। जबकि कार पर सवार अन्य बदमाश कूदकर निकल भागने में सफल हो गए।
इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश रंजीत कुमार माफो गांव निवासी रामानुज यादव का पुत्र है। जबकि अन्य फरार हुए बदमाश गण बिहटा गांव के ही है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस जिला में पदस्थापित एक सरकारी कर्मी भरत कुमार (वैशाली ) के क्रेटा हुंडई कार से आब्जर्बर गया एयरपोर्ट गए थे। जबकि वाहन चालक पिंकू कुमार हथियावां गांव का है। बिहटा गांव के समीप सात आठ की संख्या में अपराधी गण थे।
जो कि बीती रात्रि 2 बजे लूट की घटना को अंजाम दिए थे। लेकिन पुलिस की ततपरता के कारण रविवार को घटना के महज कुछ घण्टे बाद ही बरामद कर लिया गया।