मधुबनी-जयनगर से राघवेंद्र झा बबलू की रिपोर्ट :
जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलवा चौक स्थित जयमाता दी इंजीनियरिंग वर्क्स वॉड 01 के संचालक बेलही दक्षिणी पंचायत के वार्ड 14 निबाशी महेश कुमार शर्मा 48 वर्षीय दुकान में फंदा लगा कर आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है।
लोगो की माने तो मृतक सुबह मोर्निंग वॉक करने घर से निकला कुछ देर बाद जब परिजन दुकान पर पहुंचे तो दुकान के एस्बेस्टस में लगा पंखा में फंदा लगा झूलता मिला। लोगो ने आननफानन अनुमंडल हॉस्पिटल ले गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।
घटना के दो घंटा से अधिक समय बितजाने के बाद भी पुलिस घटना स्थल पर नही पहुचीं है।