मधुबनी - जयनगर से राघवेंद्र झा बबलू की रिपोर्ट।
जयनगर में निर्माण हो रहे एनएच 104 में वर्षों पूर्व से चला जा चुका जमीन की मुआवजा की इंतजार में तंग आकर आखिरकार फांसी पर लटक युवक ने गवाया जान।
इस बात की जानकारी तब मिली जब मृतक महेश शर्मा के परिजनों द्वारा उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाने को लेकर स्नान कराने के समय शरीर से खोले गए कपड़ों से निकला सुसाइड नोट में लिखा हुआ देखा गया ।
जिसमें साफ तौर उसकी आत्महत्या की जिम्मेवारी निर्माण कंपनी व एनएच विभाग पर जाता हुआ प्रतित हो रहा है। मृतक के जेव से निकला इस सुसाइड नोट के बाद हड़कत में आए परिजनों ने तत्काल अंतिम संस्कार कार्य को रोक पुलिस को सूचना दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मेंलेकर पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी भेज दिया। ज्ञात हो कि मृतक के 5 संतान है जिसमें तीन पुत्री दो छोटे छोटे पुत्र है। वही सभी पुत्री अभी अविवाहित है। परिवार के एकलौते कमाउ व्यक्ति के मृत्यु हो जाने से सभी के सामने बिपति का पहाड़ टूट गया है।