शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
बरबीघा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार शेखपुरा के कॉन्ग्रेस कार्यालय आजाद हिन्द आश्रम पहुंचकर अपने दादा स्वर्गीय राजो सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।
स्व0 राजो सिंह शेखपुरा विधानसभा से कई बार विधायक रहने के साथ बेगुसराय संसदीय सीट के सांसद भी रहे थे। उनकी गिनती बिहार के दिग्गज कांग्रेसी नेता के रूप में थी।
सुदर्शन बरबीघा विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं 2015 में वह कांग्रेस विधायक के रुप में जीत दर्ज की थी। वहीं इस बार व जदयू में शामिल हो गए थे और वह जदयू विधायक के रुप में निर्वाचित हुए हैं।