न्यूज़ डेस्क। विधानसभा चुनाव के प्रचार में अनियंत्रित भीड़ मंच पर भी पहुंच जा रही है। जिस कारण अक्सर मंच टूटने की खबर आती रही हैं। ऐसी ही घटना आज मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा में भी घटी, जहां जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का मंच अचानक टूट गया। मंच टूटने के कारण पप्पू यादव गिर पड़े और उनका दाहिना हाथ टूट गया।
आनन-फानन में पप्पू यादव को पटना ले जाया गया है। जिस मंच से पप्पू यादव जनता को संबोधित कर रहे थे , इस मंच पर काफी लोग चढ़ गए और फिर अचानक मंच टूट गया, जिससे पप्पू यादव समेत कई लोग घायल हो गए हैं।