Header Ads Widget

प्लूरल्स सुप्रीमो पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिस्फी विधानसभा से किया नामांकन

मधुबनी से आशीष / फिरोज आलम की रिपोर्ट।

प्लूरल्स पार्टी की सुप्रीमो पुष्पम प्रिया चौधरी ने मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से नामजदगी के पर्चे भरे। शुक्रवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ उन्होंने डीआरडीए स्थित डीडीसी के कार्यालय कक्ष में अपना नामांकन किया। 

नामांकन के बाद उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि वे मिथिलांचल और मगध दो जगह से चुनाव लड़ रही हैं। मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा से वह नामजदगी के पर्चे दाखिल किए हैं। बिस्फी विधानसभा क्षेत्र एक खास समीकरण से वहां जीत होती आ रही है। मेरा समीकरण लोगों का समीकरण है। पूरे बिहार में जितने भी लोग हैं वह सभी हमारे अपने हैं ।

 वहीं मगध क्षेत्र से पटना के बांकीपुर सीट से वे चुनाव मैदान में उतरी हैं। पुष्पम प्रिया चौधरी का कहना है कि उनके लिए सभी लोग एक समान हैं। उन्हें सभी के लिए काम करना है। उन्हें जितनी भी बातें चुनावी एजेंडा में शामिल किया है उन तमाम बातों पर खरी उतरेंगी। आपको बता दें कि प्लुरल्स पार्टी पूरे बिहार में अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारी हैं। वह खुद को सीएम पद का उम्मीदवार भी पूर्व में ही घोषित कर चुकी हैं।