मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
राजद के लदनियां प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन तेनुआही चौक से दक्षिण-पूरब स्थित परिसर में शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार झमेली राम की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मोतनाजय गांव निवासी कपिलदेव कामत के निधन पर दो मिनट का मौन धारण करते हुए लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की।
बैठक में उपस्थित कुछ प्रमुख वक्ताओं ने शांतिपूर्ण व संयम के साथ चुनाव लड़ने की अपील की। इसके बाद समय रहते ही कार्यक्रम का स्थगित कर दिया गया।
मौके पर राजद उम्मीदवार प्रो. उमाकांत यादव, कांग्रेस के प्रो. कृष्ण कुमार झा, शकील अख्तर, वैद्यनाथ झा, जिप सदस्य रामाशीष पासवान, नवीन कुमार यादव, विजय राय, अजय साह, प्रो. गौरीशंकर कामत, प्रो. सत्यनारायण यादव, भोगेन्द्र यादव, पप्पू यादव, रामदेव यादव, रामचन्द्र ठाकुर, दिलीप साह, मो. नौसाद, भोगी पाठक, प्रवीण साफी, रामकुमार यादव, कशोर कुमार यादव समेत अन्य उपस्थित थे।