मधुबनी- लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड कार्यालय स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के सभागार में प्रधानाध्यापकों की बैठक बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार की अध्यक्षता सोमवार को हुई। बैठक में प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। बैठक में चुनाव से सबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।
सभी बीएलओ व प्रधानाध्यापकों को मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन शीघ्र सौंपने का निर्देश दिया गया। प्रधानाध्यापकों को मूलभूत सुविधाओं से स्कूलों को लैस करने के लिए विकास कोष का उपयोग करने का निर्देश दिया गया। सभी बीएलओ को 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की सूची जमा करने का निर्देश दिया गया।
बीडीओ श्री कुमार ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि वे अपने विद्यालय के रसोईये को मतदान के दिन मतदान कर्मियों से उचित पैसा लेकर भोजन बनाने के लिए निदेशित करें। बैठक में बीपीआरओ नरेंद्र प्रसाद, प्रतिनियुक्त शिक्षक विष्णुकांत राय , बीआरपी अमरनाथ कामत , मंसुर साफी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.