रीजनल स्कूल जीबछ चौक में प्रशिक्षण प्राप्त करते मतदानकर्मी
मधुबनी - रहिका से पप्पू कुमार झा की रिपोर्ट।
आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर रीजनल स्कूल एवं पोल स्टार में दो पालियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई।प्रशिक्षकों ने मतदान कराने वाले कर्मियों को सभी विन्दुओं पर बारीकी से प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों को मतदान शुरू करने से पूर्व ईवीएम के माँक पोल की प्रायोगिक तौर पर जानकारी दी गई।मतदान करने वाले पी वन,पी टू एवं पी थ्री के कार्यों से संबंधित सभी पहलुओं पर ट्रेनिंग दी गई।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.