Header Ads Widget

शत - प्रतिशत मतदान को लेकर कई जगह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित




 शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट:
 जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी  इनायत खान के आदेश के आलोक में सभी मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत मतदान हेतु लगातार कई माध्यमों से स्थानीय मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। 

शुक्रवार को स्वीप के नोडल अधिकारी तृप्ति सिन्हा ने बताया कि शेखपुरा प्रखंड के अंतर्गत माफो के मतदान केंद्र संख्या 07 बटोरा, पानापुर की केंद्र संख्या 29 आलापुर एवं 30 पानापुर में के तहत कर्नाटक का प्रदर्शन किया गया। एव म मतदान हेतु  शपथ भी दिलाया गया । 

बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलाव  ग्राम पंचायत संख्या 112  पर नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि लोकतंत्र के महापर्व में 28 अक्टूबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाएं और अपना बहुमूल्य मतदान अवश्य करें ।इससे प्रजातंत्र मजबूत होगा और आप अपने उम्मीदवारों को चयन कर सकेंगे ।

यदि कोई उम्मीदवार पसंद का नाम हो तो भी मतदान केंद्र पर जाएं और नोटा बटन भी दवाएं ।बरबीघा प्रखंड के अंतर्गत जीविका दीदी एवं आंगनवाड़ी सेविका के माध्यम से लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने के लिए शपथ दिलाया गया तथा मतदाता जागरूकता हेतु मेहंदी प्रतियोगिता एवं एवं रैली का आयोजन किया गया एवं सहायता के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर स्थानीय मतदाताओं को जागरूक किया गया एवं सभी प्रखंडों में लोकतांत्रिक मर्यादा को बनाए रखने के लिए रैली निकाली गई।