Header Ads Widget

दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सम्पन्न



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

शुक्रवार को स्थानीय परिसर में दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने की। बैठक में थाना अध्यक्ष के साथ साथ बीडीओ सुनील कुमार , पूर्व मुखिया लट्टू यादव , पूर्व मुखिया शंम्भू सिंह , शब्बर मिंयाँ एवम कई पूजा समिति के अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे। 

बैठक में कोविड -19 और विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सरकार द्वारा तय मानक के दायरे में दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कोरोना के चलते दुर्गा पूजा मनाने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस का अनुपालन करने की हिदायत पूजा समितियों को दी गई। 

जबकि बताया कि इस जिला में विधान सभा का चुनाव प्रथम चरण में होने के कारण इसका मतदान 28 अक्टूबर को है। जबकि प्रतिमा विर्सजन हरहाल में 25 अक्टूबर तक कर लेना है। बैठक में सर्वसम्मत से दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्णय लिया।