फारबिसगंज : टीचर्स ऑफ बिहार के इस शनिवार के एपिसोड में ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण के साथ दीपावली पर्व पर होने वाली प्रदूषण से संबंधित बातो पर विस्तार पूर्वक चर्चा कि गयी।
इस चर्चा में मुख्य रूप से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षक प्रशिक्षण, श्री संजय कुमार इनके साथ-साथ सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम में 'मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर श्री मृत्युंजयम एवं श्रीमती सुमोना रिंकू घोष ने भाग लिया।
साथ ही कार्यक्रम में मॉडरेटर की भूमिका खुशबू कुमारी द्वारा निभाया गया।वही संजय सिंह द्वारा निष्ठा प्रशिक्षण से जुड़ी बातो को प्रमुखता से रखते हुए इनमें हो रही तकनीकी समस्याओं से भी अवगत करवाया।गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देशभर के लाखों शिक्षकों को निःशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए “निष्ठा योजना को शुरू करने के लिये सरकार ने स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों को एक खास प्रशिक्षण देने की बात कही है।
फिलहाल इनमें पहली से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाने वाले करीब बयालिस लाख शिक्षकों को शामिल किया जाएगा। इस योजना को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय रमेश पोखरियाल निशंक ने लॉच किया है।
इसी एपीसीडे में दीपावली पर्व में पर्यावरण को हो रहे नुकसान एवम हमारे दैनीक जीवन पर इसका क्या असर पड़ता है इन सभी बातों की चर्चा श्री मिर्तुंजयम जी द्वारा किया गया।उपयुक्त जानकारी टीचर्स ऑफ बिहार के प्रवक्ता श्री रंजेश सिंह ने दी।