Header Ads Widget

प्रदीप देव के नामांकन में उमड़ा भगवा जनसैलाब



मृत्युंजय शांडिल्य/परवाहा
श्रीराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव के नामांकन में भगवा जनसैलाब उमड़ पड़ा। ग्रामीण और शहरी इलाकों से युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। जय श्री राम के नारे से लग रहा था कोई भाजपाई नामांकन दाखिल करने जा रहा हो। 

मालूम हो कि श्रीराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव नामांकन से पहले जन आशीर्वाद यात्रा निकाल कर जनता से चुनाव लड़ने का आदेश लिया था, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा है। परवाहा, सैफगंज, ढोलबज्जा, हरिपुर, रामपुर, बथनाहा, खैरखां, अमहरा, घोडाघाट, रमै, खबासपुर, भद्रेश्वर, मटियारी, आदि ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों का आवाजाही जारी रहा।

 श्रीराम सेना को समर्थन मिलते देख भाजपाई खेमे में हलचल तेज हो गयी है। भाजपा को प्रत्याशी नहीं बदलना यहाँ भारी पड़ रहा है। श्रीराम सेना के समर्थन में शहर के व्यापारी वर्ग भी आता हुआ दिखता है। 

नामांकन यात्रा में पंडित सुरेश मिश्र उर्फ भूलन बाबा, महेंद्र सेठिया, संजय अग्रवाल, प्रदीप लुनिया, छोटू वैद, प्रदीप राठी, कैलाश अग्रवाल, कमल यादव, चन्द्रशेखर पासवान, नरेश बियानी,पूर्व मुखिया राजकुमार केसरी, पैक्स अध्यक्ष रंजन मंडल, ललित मंडल, अजरलाल साह, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश केसरी, शैलेश वैद, वीरेंद्र यादव, मुन्ना राम, भवेश कश्यप, मुन्ना गामी, किशु ठाकुर, सोनू भगत, मिट्ठू सोनी, छोटू झा, अनिल गुप्ता, ऋषव रिशु, इंद्रजीत मंडल, विवेक झा, राजन राम, रंजन सरदार, शिवानंद मंडल, पवन राय, दिनेश मंडल, शिवशंकर देव, रंजीत मंडल, सुनील मंडल, आदि लोग साथ थे।