जिसमें मुख्य रुप से छात्र आइसा के कुणाल किशोर, औरंगाबाद जिला के युवा कांग्रेस नेता मोहम्मद कैफ खान, पूर्व विधायक श्री राजाराम सिंह राजद नेता मुन्ना अजीज ने संबोधित किया, मंच पर उपस्थित नेताओं में राजद महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरोज देवी, मुखिया शहजादा शाही, माले नेता कॉमरेड मुनारीक राम, राजद नेता एहसान उल हक, कांग्रेस के नेता इरफान उल हक, एवं कांग्रेस नेता महेंद्र यादव उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने अपने वादों को पुनः दोहराया कि उनकी सरकार अगर बनती है तो पहले कलम से 1000000 नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा सभी नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन दिया जाएगा। उन्होंने ओबरा 220 विधानसभा क्षेत्र के राजद के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती कांति सिंह के सुपुत्र श्री ऋषि कुमार को जिताने के लिए जनता से अपील की और कहा कि इन्हें वोट देकर आप भारी से भारी मतों से विजई बनावे।
सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर तेजस्वी यादव ने कहा की 1990 की लहर पुनः वापस आ गई है और महागठबंधन की सरकार जनता के आशीर्वाद से बनके रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम आपसी भाईचारा को बनाए रखेंगे और देश विरोधी ताकतों को इस राज्य और इस देश से उखाड़ देंगे।मोहम्मद वसीम अकरम आरएन न्यूज़ औरंगाबाद, बिहार