Header Ads Widget

एमएलसी चुनाव के लिए मतदान की तैयारी पूरी



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्टिंग :

    बिहार विधानपरिषद् के स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन, 2020 के लिए मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान 22 अक्टूबर को आयोजित है। जानकारी देते हुए बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि इसके लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में तीन बूथ बनाये गये हैं। दरभंगा शिक्षक निर्वाचन के लिए प्रखंड स्तर पर जहां सीओ कार्यालय को मतदान केन्द्र संख्या 14 बनाया गया है। वहीं दरभंगा स्नातक निर्वाचन के लिए दो मतदान केन्द्र 15 व 15 (क) बनाये गये हैं, जो क्रमशः बीडीओ कार्यालय व ई-किसान भवन में निर्धारित हैं।

 यहां शिक्षक निर्वाचन के लिए जारी नामावली में मतदाताओं की कुल संख्या 178 है। स्नातक निर्वाचन के लिए जारी नामावली में मतदाताओं की कुल संख्या 1030 है। मतदाताओं की अधिक संख्या को देखते हुए दो बूथ बनाये गये हैं। बूथ 15 पर 1 से 567 व बूथ 15 (क) पर 568 से 1030 क्रम संख्या तक के मतदाताओं के नाम हैं। इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 147 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 883 है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस बल की बेहतर व्यवस्था की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने की अनिवार्यता सुनिश्चित की गई है।