Header Ads Widget

बांकीपुर विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्हा चला रहे हैं डोर टू डोर कैंपेन।

न्यूज़ डेस्क। 7 नवंबर को पटना में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही है ।सभी पार्टी के उम्मीदवार और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों का लगातार दौरा करते नजर आ रहे हैं। बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भी आज बॉलीवुड स्टार एवं पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा जो इस इलाके से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं वह भी अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर वोट मांगते नजर आए।

बताते चलें बांकीपुर विधानसभा सीट इस बार कुछ ज्यादा ही चर्चा में है और हो भी क्यों ना यहां खुद को बिहार का अगला सीएम बताने वाली  प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी के इलावा बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र जो अपना भाग आजमा रहे हैं। उनका मुकाबला भी कई बार रह चुके युवा बीजेपी विधायक नितिन नवीन से है।

कांग्रेस पार्टी के लव सिन्हा ने कहा इस बार का चुनाव चुनौती भरा है ।इस बार बीजेपी को हर क्षेत्र में चुनौती देना है । बिहार में उद्योग धंधा बंद हो चुका है बिहार के लोग पलायन को मजबूर हैं। आपको देखना है बीजेपी ने बिहार के लिए क्या किया है।

पत्रकार के पूछने पर कि जीतने के बाद लव सिन्हा कहीं वापस मुंबई तो नहीं चले जाएंगे, तो इस सवाल पर उन्होंने सफाई दीमैं फिल्मों में काम करता हूं उसी प्रकार जिस प्रकार अन्य नेता किसी ना किसी कार्य से जुड़े होते हैं उदाहरण के तौर पर उन्होंने कपिल सिब्बल का नाम लिया, जिस प्रकार कपिल सिब्बल वकील के बाद नेता हैं उसी प्रकार मैं भी bollwood स्टार के बाद नेता रहूंगा। साथ ही बेरोजगारी के सवाल पर उन्होंने कहा अगर आप बेरोजगारी हटा नहीं सकते तो कम तो कर ही सकते थे।

उन्होंने कहा अगर बिहार राज्य को उज्जवल बनाना है तो युवा को आगे करना ही होगा। अपने डोर टू डोर कैंपेन में लव सिन्हा आज बांकीपुर क्षेत्र के बाकरगंज,मुहर्रमपुर, बजाजा गली, रूपक सिनेमा गली, नटराज गली, जामुन गली के इलावा भंवर पोखर का दौरा किया इस प्रचार टीम में उनके साथ मोहम्मद सलाउद्दीन उर्फ गुड्डी भाई, विनोद यादव, दिलीप यादव अनिल यादव ,मनीष, सुजीत के साथ साथ दर्जनों  कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ता शामिल थे।