Header Ads Widget

35बिस्फी विधानसभा से जनतांत्रिक लोकहित पार्टी के अवधेश कुमार ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल की



मधुबनी - बिस्फी ।
35 बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से जनतांत्रिक लोकहित पार्टी के युवा प्रत्याशी अवधेश कुमार ने सोमवार को अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल की ।उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हुए डीआरडीए सभागार तक पहुंचे ।जंहा से उन्होंने प्रस्तावक और समर्थको के साथ डीआरडीए में उपविकास आयुक्त सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष पहुंचकर अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किया ।

नामजदगी के पर्चे दाखिला करने के बाद जैसे वे निकले समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में विगत चार वर्षो से जनता की सेवा के लिए संघर्षरत हुं ।इस दौरान मैंने देखा की भ्र्ष्टाचार की बोल वाला बढ़ते जा रहा है ।एक भी सरकारी योजना का उचित लाभ लोगो को नही मिल पा रहा है ।

उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता भ्रष्टाचार को समाप्त करना होगा ।सरकार किसी के हो युवाओं को रोजगार दिलाना या दस हजार रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता दिलाना ,बिगड़ते शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार दिलाना मेरी प्राथमिकताओं में से एक है ।इसके बाद उन्होंने अपने मुद्दे के साथ आशीर्वाद लेने दुबियाही ,सिमरी ,नाहस ,रुपौली ,खंगरैठा सहित अन्य क्षेत्रों के लोगो के बीच पंहुचे ।

जंहा लोगो के द्वारा काफी स्वागत की गई ।इस दौरान पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार पासवान ,महासचिव गुड़िया कुमारी ,शत्रुध्न कुमार पासवान ,दीपक कुमार ,रमण कुमार ,पवन दास ,कमलेश कुमार ,इंद्रजीत यादव सहित दर्जनों युवा उनके साथ थे ।