Header Ads Widget

कुष्ठ उन्मूलन को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

कुष्ठ उन्मूलन को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी। प्रशिक्षण का आयोजन सिविल सर्जन कार्यलय के सभागार में आयोजित की गयी। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने इसका विधिवत उद्धाटन किया। 

इस अवसर पर सदर अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सको के अलावा बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे। प्रशिक्षण के दौरान सभी उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को कुष्ठ उन्मूलन के सभी सरकारी उपायों की जानकारी दी गयी। कुष्ठ उन्मूलन के लिए लोगो के बीच जागरूकता और शुरुआती दौर में ही इसके पता लगाने और उसका सरकारी स्तर पर इलाज शुरू करने के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित डाक्टर और स्वास्थ्य कमियों को कुष्ठ के शुरुआती लक्ष्ण से लोगो को जागरूक करने की सलाह दी। 

शुरू में कुष्ठ पर अन्कुंश नहीं लगाने पर इससे लोगो में अपंगता भी आ सकती है। इस प्रशिक्षण सत्र में प्रमुखता से यह जानकारी आमलोगों तक पहुचाने का आह्वान किया गया कि कुष्ठ छुआछुत की बीमारी नहीं है। न हीं यह लाइलाज बीमारी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम कल भी जारी रहेगा। जिसमे स्वास्थ्य कर्मियों को जिले में कुष्ठ की पहचान और उसके उन्मूलन तथा उनके पुर्नवास के अन्य योजना की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।