शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
प्रथम चरण में यहां होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को स्थानीय रेफरल अस्पताल से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जबकि बूथ पर स्क्रीनिंग के लिए सभी आशा को प्रशिक्षित भी किया गया। आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ फैसल अरशद ने कहा कि कोरोना महामारी के समय लोगों को मतदान के लिए घर घर जाकर प्रेरित करें।
उन्होंने बताया कि महामारी के समय भी विभिन्न सुरक्षा मानकों को अपनाकर सुरक्षित तरीके से मतदान किया जा सकता है।उन्होंने आम लोगों से भी मतदान के समय मास्क, गलव्स, सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर अस्पताल के प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार सिन्हा प्रशासनिक पदाधिकारी फैसल अरशद एयर इंडिया के प्रमुख अभिनव पीरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार हेल्थ मैनेजर राजन कुमार बीसीएम इंदु कुमारी यूनिसेफ के राजेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थे।