शेखपुरा,सुनील कुमार की रिपोर्ट :
मंगलवार को नगर परिषद बरबीघा के अन्तर्गत ग्राम माउर वार्ड नं 24 एवं 25 में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मतदाता जागरूकता अभियान में सभी वर्ग के युवाओं और महिलाओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस मतदाता जागरूकता अभियान में स्वंय सहायता समूह के महिलाएं और सामुदायिक संसाधन व्यक्ति हेमा कुमारी शामिल हुई।
इस दौरान आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही लोंगो से अगले 28 अक्टूबर को मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की सलाह दी। खासकर महिलाओं को मतदान करने को लेकर प्रेरित किया गया।